Joke 1:
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो तो क्या करते हो?
मरीज- जी मैं मंदिर चला जाता हूं
डॉक्टर- बहुत अच्छा। ध्यान लगाते हो ना वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते-चप्पल मिक्स कर देता हूं,
फिर उन्हें तनाव में देखकर मेरा तनाव दूर हो जाता है
Joke 2:
पागल लड़की
वो छत पर खड़ी थी,
बाल खुले और बिखरे,
कभी मुँह फुलाती कभी मुँह पिचकती
कभी मुँह इधर कभी उधर,
बार-बार सामने निहारती,
कभी हँस देती।।।।।।।
दीन दुनियाँ से बेखबर,
मुझे बहुत दया आ रही थी,
इतनी कम उम्र में पागल,
पूरी जिंदगी पड़ी है,
क्या होगा?
कैसे होगा?
मुझे उसके पिता की चिंता सताने लगी।
बेचारा दिन रात मेहनत करके परिवार पालता है,
ऊपर से इस पागल लड़की को कैसे सम्हालेगा?
धीरे-धीरे पागलपन और बढ़ गया,
मै घबराया,
मैने अपनी बिटिया को बुलाया और
अपनी चिंता से अवगत कराया ।
बिटिया बोली “पापा वो पागल नही है ,
वो तो सैल्फी ले रही है”!!!
Joke 3:
बाबूराव- ऐ राजू…आज मेरी कुत्ती ने अंडा दिया
राजू- ये कुत्ती कब से अंडा देने लगी…
बाबूराव- ये बाबूराव का स्टाईल है रे बाबा…
अपनी मुर्गी का नाम कुत्ती रखा है….
Joke 4:
जीजा और साली की बात चल रही थी…
तभी जीजा अपनी साली से सवाल करता है.
जीजा- अच्छा साली साहेबा ये बताओ कि रात और सुहागरात
में क्या अंतर होता है?
साली- असल बात बताऊँ तो सुहागरात में हमें केवल
अपने पति/पत्नी के साथ सोना होता है…
जबकि अन्य रातों में इस पर कोई पाबन्दी नहीं होती है…
साली की ये बात सुनकर अभी तक जीजा सदमे में हैं…
Joke 5:
वाइफ की नजर से दुनिया को देखो…
दुनिया का सबसे परफेक्ट आदमी: उसका पापा।
दुनिया का सबसे दुखी आदमी: उसका भाई।
दुनिया का सबसे सुंदर आदमी: उसका बेटा।
दुनिया का सबसे किस्मत वाला आदमी: उसकी बहन का पति।
दुनिया का सबसे झूठा, कंजूस और वाहियात आदमी: यह भी लिखना पड़ेगा क्या…
You may also like
भरत अहलावत का खुलासा, रणबीर कपूर के इस किरदार से प्रेरित होकर सीखा गिटार
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने विराट कोहली का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे एयरफील्ड को निशाना बनाना बहुत कठिन'
ईशान खट्टर ने 'द रॉयल्स' के सेट से शेयर की बीटीएस फोटो, ट्रोलर्स की कराई बोलती बंद
Home Loan : सरकारी बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, जानिए ₹30 लाख पर कितनी बनेगी EMI?
'लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों की बात करेंगे... लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए'